इस्लामनगर में ध्वस्त कराई जर्जर धर्मशाला

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बदायूं इस्लामनगर

पुलिस की मौजूदगी में जर्जर धर्मशाला पर शनिवार को गबुलडोजर चलाया गया।...

पुलिस की मौजूदगी में गरजा बुलडोजर, कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई संसू, इस्लामनगर : कस्बे में शनिवार को सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल रहा। मुख्य चौराहा बैंक रोड स्थित जर्जर हो चुकी गनपत सहाय बारहसैनी धर्मशाला की इमारत ध्वस्त कराई गई। धर्मशाला के प्रबंधक कमल कुमार वाष्र्णेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल, मंडल आयुक्त, डीएम, एसडीएम से शिकायत पत्र देकर अवगत कराया था कि धर्मशाला पूरी तरह से जर्जर हो गई है। किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। धर्मशाला के जर्जर व गिरताऊ भवन से कोई अप्रिय घटना हो सकती है। नव निर्माण करना अत्यंत जरूरी है, धर्मशाला की जर्जर इमारत की टूटी-फूटी दुकानों में तीन किराएदारों का कब्जा है। इमारत जगह-जगह से गिर रही है। ईटों के गिरने से कई लोग चोटिल हो चुके हैं।

धर्मशाला के प्रबंधक के प्रार्थना-पत्र की जांच कराने व मौका मुआयना कर जिम्मेदारों ने उपजिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में नगर पंचायत प्रशासन ने वीडियोग्राफी कराई। जर्जर हो चुकी धर्मशाला को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। धर्मशाला के प्रबंधक ने बताया कि कस्बे के लोगों ने कहा कि जर्जर धर्मशाला के सामने आने-जाने वाले लोग कई बार चोटिल हो चुके हैं, जिसको लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने नोटिस भी दिया था। आए दिन जर्जर इमारत गिरने का डर बना रहता था। अगर स्कूली छात्र- छात्राओं या निकलने वाले लोगों के साथ अचानक जर्जर धर्मशाला की दीवार गिरने से कोई जनहानि, बड़ा हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। इसीलिए वर्षों पुरानी जर्जर धर्मशाला ध्वस्त कराई गई है। उधर, धर्मशाला में दुकान चलाने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र रघुनंदन ने डीएम, नगर पालिका अध्यक्ष समेत संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है कि उनकी 54 वर्षो से इसमें दुकान किराये पर चल रही है। धर्मशाला के मालिक के विरूद्ध पूर्व में स्थगन आदेश भी ले लिया था। दुकान से बेदखल न किया जाए।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.