RGA न्यूज़ जम्मू कालाकोट
कालाकोट मोहगला में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है...
कालाकोट : मोहगला में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है। वहीं शुक्रवार को त्रियाठ में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सरपंच सीमा देवी के नेतृत्व में तहसीलदार मुंशीराम से मिले। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि उनकी मांग है कि कॉलेज तहसील त्रियाठ में ही बनना चाहिए। इसी मुद्दे पर त्रियाठ के सभी एक साथ है।
वहीं, सरपंच सीमा देवी,पूर्व चेयरमैन राम सिंह, श्यामलाल, बोध राज शर्मा, सतपाल ने तहसीलदार से कहा कि पहले भी वे लोग कॉलेज की मांग समय समय पर उठाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि त्रियाठ तहसील है और तहसील के नाते कॉलेज त्रियाठ में ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहगला में जो कॉलेज की मांग की जा रही है, त्रियाठ के लोग उसके विरोध में नहीं हैं। वह भी अपनी मांग अलग कॉलेज की रख सकते हैं लेकिन त्रियाठ के लोगों की मांग है कि कॉलेज त्रियाठ में ही बनना चाहिए. क्योंकि त्रियाठ ही कॉलेज के लिए सही जगह है। वहीं, तहसीलदार मुंशी राम ने शिष्टमंडल में सरपंच व अन्य लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि कॉलेज को लेकर एक कमेटी गठित कर दी गई है। जल्द ही कमेटी रिपोर्ट उच्च स्तर के अधिकारियों को देगी उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।