Apr
22
2018
By Raj Bahadur
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बुलंदशहर -नगर के गंगेरूआ स्थित श्री द्वादश महालिंगेश्वरम में रविवार को आचार्य मनजीत धर्मध्वज ने ओंकार नाद के विषय के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी। इसके बाद ओंकार नाद का घोष कराया। आचार्य ने बताया कि ओंकार नाद से बड़ा कोई मंत्र नहीं है। इसके माध्यम से आंतरिक स्थिति उन्नत होकर परम आत्मिक हो जाती है। इसके अलावा सारे दोष और समसयाएं भी दूर हो जाती हैं। इस अवसर पर मनोज कुमार, राघवेंद्र सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, अभिषेक सहित अन्य मौजूद रहे।
News Category:
Place: