शहर से बाहर जाना है तो दोपहर तक टाल दें प्रोग्राम, हाईवे पर बड़े वाहन हैं बंद 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा

सावन के दूसरे सोमवार पर नगर परिक्रमा के चलते लागू है रूट डायवर्जन। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद। कारों को भी नहीं निकलने दे रही पुलिस। आइएसबीटी पर बसों के इंतजार में यात्री।...

आगरा:- यदि आज आपको शहर से कहीं बाहर जाना है तो दोपहर तक के लिए अपना प्रोग्राम टाल दें, यही बेहतर है। वर्ना लंबा रास्‍ता पकड़कर जाना होगा और जगह-जगह जाम और पुलिस की रोक-टोक का सामना भी करना पड़ेगा। सावन के दूसरे सोमवार पर नगर परिक्रमा चल रही है। इसमें सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की अच्‍छी भीड़ सड़कों पर दिखाई दे रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने रविवार शाम से ही डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था। ये प्‍लान सोमवार दोपहर को परिक्रमा समाप्ति तक जारी रहेगा।

खासतौर पर आगरा-मथुरा हाईवे सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। कैलाश मंदिर की वजह से पुलिस ने कामायनी हॉस्पिटल के सामने मथुरा जाने वाले चारपहिया व भारी वाहनों को रोक रखा है। वहीं दिल्‍ली से आगरा में प्रवेश करने पर सिकंदरा सब्‍जी मंडी से पहले सर्विस रोड को ब्‍लॉक किया हुआ है। इसके चलते हाईवे पर भारी वाहनों की कतार लगी है। दूसरी तरफ बसों का शहरी सीमा में प्रवेश न होने से आइएसबीटी पर यात्रियों की भीड़ सुबह से लगी हुई है। मथुरा या दिल्‍ली जाने के लिए उन्‍हें बसेें नहीं मिल रहींं। बेहतर यही है कि जाम में फंसने की बजाय दोपहर बाद ही शहर से बाहर की यात्रा पर निकलें।

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.