RGA न्यूज़ पटना बिहार
तेजप्रताप यादव आज देवघर पहुंचे औऱ वे वहां बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। रास्ते में उनके बाउंसर्स ने मीडिया कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो रहा।...
पटना:- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार को देवघर पहुंचे और आज वे बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इससे पहले देवघर जाने के क्रम में रविवार की देर रात तेजप्रताप के बाउंसर्स ने रास्ते में सुरक्षाकर्मियों और आम लोगों से जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
जानकारी के मुताबिक सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में तेजप्रताप की टोली नो इंट्री में प्रवेश करने की कोशिश करने लगी जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने से रोका। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ तेजप्रताप के बाउंसर्स की झड़प हो गई और बात बढ़ने पर बाउंसर्स ने कुछ कांवरियों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी।
शिव का रूप धर तेजप्रताप पहुंचे हैं देवघर, करेंगे जलाभिषेक
बता दें कि रविवार को बाबा भोले का वेश धारण कर सुल्तानगंज पहुंचे। दोपहर बाद उन्होंने अपने सहयोगियों संग कई कांवरिया जत्थे के साथ पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्नान कर गंगा जल भरा और गंगा पूजन के बाद सबसे पहले अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से विडियो कॉल कर आशीर्वाद लिया और जल संकल्प की हर गतिविधि विडियो कॉल के द्वारा मां को दिखाया। मां राबड़ी देवी ने भी बेटे को आशीर्वाद दिया।
तेजप्रताप के बाउंसर्स ने की मारपीट, वीडियो वायरल
संकल्प पूजन के बाद कांवर में गंगा जल भर कर तेजप्रताप कुछ दूर पैदल चल कर फिर वाहन से देवघर के लिए रवाना हो गये। इस दौरान काफी संख्या में कांवरिया व आम लोगों ने तेजप्रताप के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर देखे गये। इसी भीड़भाड़ में तेजप्रताप के बाउंसर्स की लोगों के साथ कहा-सुनी भी हो गई। बात बढ़ी तो बाउंसर्स ने कुछ लोगों से मारपीट भी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।