दुष्कर्म पीडि़ता के साथ दुर्घटना को बसपा मुखिया मायावती ने माना षडयंत्र, सख्त कार्रवाई की मांग

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ

बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया है कि उन्नाव रेप पीडि़ता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है। ...

लखनऊ:- उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता की कार की रायबरेली में रविवार को दुर्घटना को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बड़ा षडयंत्र बताया है। मायावती ने इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है

बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया है कि उन्नाव रेप पीडि़ता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है। जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। मायावती ने कहा कि इस मामले का माननीय सुप्रीम कोर्ट को संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

Mayawati✔@Mayawati

उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

663

11:25 am - 29 जुल॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता

210 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश में कानून का राज अब नहीं रहा है। गरीब, दलित तथा पिछड़े लोग काफी पीडि़त है। दबंग लोग इनका शोषण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार इनको इंसाफ दिलाने में नाकाम है। मायावती ने कहा कि दुष्कर्म पीडि़ता के खिलाफ बड़ी साजिश को सरकार को नाकाम करना चाहिए। ट्रक चालक के साथ सख्त कार्रवाई हो। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.