
RGA न्यूज़ आजमगढ़
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को डीएवी इंटर कालेज में हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने कहा कि एनपीएस का पैसा शिक्षको के खाते में नहीं भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं जीपीएफ का लोन एरियर का भुगतान प्रोन्नत वेतन मान चयन वेतन सातवें वेतनमान के एरियर के दूसरे किस्त के भुगतान का भी आदेश निर्गत नहीं किया गया।...
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को डीएवी इंटर कालेज में हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने कहा कि एनपीएस का पैसा शिक्षकों के खाते में नहीं भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं जीपीएफ का लोन, एरियर का भुगतान, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतन सातवें वेतनमान के एरियर के दूसरे किस्त के भुगतान का भी आदेश निर्गत नहीं किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि एसीपी, पदोन्नति, मृतक आश्रितों की नियुक्ति आदि समस्याओं पर भी कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर पिछले धरने में उपजिलाधिकारी द्वारा समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर दी गई और अब वेतन वितरण अधिनियम को भी समाप्त करने की साजिश हो रही है। इसलिए संगठन को मजबूत करना अति आवश्यक है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राय व संचालन जिलामंत्री लवकुमार ने किया। इस अवसर पर श्यामबहादुर सिंह, अरुण कुमार पाठक, जयप्रकाश, ओमप्रकाश सिंह, सुभाष चंद्र व अरुण राय सहित आदि उपस्थित थे।