
RGA न्यूज़ उत्तराखंड हरिद्वार
दूसरे सोमवार को धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में शिव भक्तों श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी।...
हरिद्वार:- श्रावण के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में शिव भक्तों श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। कांवड़ यात्रा का 30 जुलाई को अंतिम दिन है। इस दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक होना है। धर्म नगरी में इस समय कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। हर तरफ उनका ही रेला नजर आ रहा है। अपने वापसी के क्रम में लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रियों ने अलसुबह गंगा स्नान करने के बाद शिवालयों में जलाभिषेक किया और फिर अपनी वापसी यात्रा शुरू की। इस समय भी हाईवे पर उनकी भारी भीड़ जमा है और जाम की स्थिति बनी हुई है।
शिवालयों में इसके निमित्त पहले से सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। रंग रोगन के साथ साथ शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था। शिवलिंग की आकर्षक साज-सज्जा करने के साथ ही देर रात से ही भजन कीर्तन शुरू हो गए थे। स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर से आने वाले शिव भक्त कांवड़ यात्रियों ने गंगा स्नान और पूजन के साथ रात से ही शिव जलाभिषेक और रुद्राभिषेक आरंभ कर दिया था।