ताज ढलती शाम और ड्रीम गर्ल

Praveen Upadhayay's picture

       बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा की सांसद 

RGA न्यूज संवाददाता आगरा: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी रविवार शाम ताज पहुंची। ढलती हुई शाम में उन्होंने मुगल शहंशाह शाहजहां द्वारा मुमताज की याद में तामीर कराई गई मोहब्बत की अनमोल निशानी का दीदार किया। ताज में उनके साथ फोटो खिंचाने को पर्यटक बेकरार दिखे। उन्होंने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी रविवार शाम 5:45 बजे अपने भाई व भाभी के साथ ताज पहुंची। पूर्वी गेट से स्मारक में प्रवेश करते हुए सैलानियों ने उन्हें देखा तो सहसा विश्वास नहीं हुआ। वह उनके साथ-साथ चले तो सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा घेरे में उन्हें कवर किया। हेमा मालिनी जिस समय ताज पहुंची तो उस समय शाम ढल रही थी। दिन में हर समय अलग अंदाज में नजर आने वाले ताज के अप्रतिम सौंदर्य पर वो मोहित हो उठीं। स्मारक में उन्होंने मुख्य मकबरे, शाहजहां व मुमताज की कब्रों, इनले वर्क, इतिहास आदि के बारे में जानकारी जुटाई। ताज में मुख्य मकबरे पर वह काफी देर तक अस्ताचलगामी सूर्य और ताज के सौंदर्य को निहारती रहीं। दीदार-ए-ताज में उन्होंने मुख्य मकबरे व डायना बेंच पर परिजनों के साथ फोटो भी खिंचाए। स्मारक से शाम सात बजे के करीब जब वह बाहर आई तो अंधेरा घिर चुका था।

हेमा मालिनी ने ताज की विजिटर बुक में कमेंट करते हुए लिखा कि ताज की उनकी यात्रा शानदार रही। दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताज को उसकी स्थिति के अनुसार बनाकर रखा जा रहा है। मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के देश के खूबसूरत गौरव की देखभाल के महान काम की सराहना करती हूं।

तूफान से हुए नुकसान के बारे में पूछा

स्मारक के दीदार के दौरान हेमा मालिनी ने तूफान से ताज को पहुंचे नुकसान के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने पूछा कि कौन-सा गुलदस्ता पिलर गिरा था। इसके बाद उन्हें रॉयल गेट व दक्षिणी गेट का उत्तर-पश्चिमी गुलदस्ता पिलर गिरने की जानकारी दी गई।

ताज में चाय की चुस्कियां

मुख्य मकबरे के दीदार के उपरांत सांसद हेमा मालिनी ने संरक्षण सहायक के ऑफिस में चाय की चुस्कियां भी लीं। उन्होंने आधा कप चाय पी। शुरू में उन्होंने चाय में चीनी नहीं ली, लेकिन बाद में स्वयं उसमें चीनी मिलाई।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.