
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
सावन का सोमवार सड़क हादसों के नाम रहा। ...
बरेली:- सावन का सोमवार सड़क हादसों के नाम रहा। अलग-अलग सड़क हादसों में कांवडिय़ों की मौत हो गई। बदायूं में ट्रैक्टर की टक्कर से एक कावंडिय़ा की मौके पर पर दम तोड़ दिया। दुनका में ट्रैक्टर पर भजन करते जा रहा कावंडिय़ा हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा - 1 : बदायूं में ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी बाइक, कांवड़िया की मौत, पत्नी घायल
बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव नवदिया निवासी ख्यालीराम (45) अपनी पत्नी नीरज के साथ बाइक से जल लेने कछला गंगाघाट गया था। वहां से लौटते वक्त बिनावर थाना क्षेत्र में ढकिया गौटिया के पास बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसे में घायल दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने ख्यालीराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नीरज गंभीर रूप से घायल है।
हादसा - 2 : दुनका में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया कांवड़िये की मौत, मासूम घायल
फतेहगंज के आगरास और खरसैनी गांव से 40 कांवडिय़ों का जत्था कछला खरसैनी गांव में जलाभिषेक करने जा रहा था। जत्थे में शामिल आगरास निवासी मुनीश (18) ट्रैक्टर पर बने मचान पर भजन-कीर्तन करने चढ़ गया। खरसैनी गांव पहुंचने पर उसका हाथ हाईटेंशन लाइन से छू गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी गोविंदा (08) गंभीर रूप से झुलस गया।