
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश रामपुर
रामपुर से सपा सांसद आजम खां के बेटे व विधायक अब्दुल्ला आजम को फर्जी पासपोर्ट मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। ...
रामपुर:- समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें जौहर यूनिवर्सिटी से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस लाइन ले गई है।
पुलिस मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी में मंगलवार से सर्च अभियान चला रही है। यहां मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबों की तलाश की जा रही है। ढाई हजार किताबें बरामद हो चुकी हैं और चार कर्मचारी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बुधवार को सर्च अभियान के दौरान विधायक अब्दुल्ला भी पहुंच गए। वह यूनिवर्सिटी के सीईओ भी हैं। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। उनके समर्थक भी हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए पुलिस लाइन ले गई।
अब्दुल्ला के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार ही उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में फर्जी अभिलेखों के जरिये पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दूसरी ओर बुधवार को यूनिवर्सिटी गेट पर बाहर के कई सपा नेता पहुंचे। इनमें जौनपुर के पूर्व विधायक और साधु समाज के एक महात्मा भी थे। उन्होंने भी आजम खां के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को उत्पीड़न की कार्रवाई बताया और कहा कि जनता सब देख रही है। सरकार को जनता सबक सिखाएगी।