RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश रामपुर
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को जौहर यूनिवर्सिटी से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।...
रामपुर:- जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चला रही पुलिस ने सांसद आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को शांति भंग करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। छह घंटे पुलिस लाइन में रखने के बाद शाम को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
पुलिस ने चोरी की किताबें बरामद करने के लिए बुधवार को भी जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाया। दोपहर में एक बजे के बाद यूनिवर्सिटी के सीइओ और विधायक अब्दुल्ला आजम पहुंचे। तब पुलिस यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खां के आफिस में किताबों की तलाशी ले रही थी। अब्दु्ल्ला ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हो गई। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पुलिस लाइन ले गई। वहां पर उनसे पूछताछ की। अब्दुल्ला के साथ उनके साथी सलीम और अनवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। शाम सात बजे निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि अब्दुल्ला सर्च अभियान में अवरोध कर रहे थे। उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। शाम को उन्हें निजी मुचलके पर मजिस्ट्रेट ने छोड़ दिया। पूछताछ चल रही है। सपा नगराध्यक्ष आसिम राजा समेत कई नेताओं को रात में हिरासत में लिया गया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
प्रशासन कर रहा ज्यादती
पुलिस उन्हें लेकर जा रही थी तो उन्होंने गेट पर माडिया से भी बात की। कहा कि पुलिस प्रशासन ज्यादती कर रहा है। जुल्म की सारी हदें पार कर दी हैं। शिक्षा के मंदिरों को बर्बाद करने की कोशिश हो हो रही है। भाजपा सरकार मुसलमानों को परेशान करने में लगी है।
यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के चारों कर्मचारी भेजे गए जेल
पुलिस ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी पर छापा मारकर दो हजार किताबें बरामद की थीं। इसके साथ ही मदरसा आलिया की चार अलमारी भी मिली थीं। इस मामले में पुलिस ने चार कर्मचारी वसीउर्रहमान, फहीम मियां, नासिर अली और फिजा उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। एक महिला कर्माचारी को थाने से ही जमानत पर छोड़ा गया है। इन्हें मंगलवार को ही हिरासत में लिया था। रात में उनसे पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को भी सर्च अभियान जारी रहा। पांच सौ किताबें और मिली हैं। एसपी ने बताया कि मदरसा आलिया से किताबें चोरी होने के मामले की रिपोर्ट 16 जून को हुई थी। तब किसी को नामजद नहीं किया गया था। विवेचना के दौरान पता चला कि किताबें जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में हैं। इस पर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में सर्च अभियान चलाया गया। यूनिवर्सिटी के चांसलर सांसद आजम खां हैं। इसलिए उनका नाम भी किताबें चोरी के मुकदमे में शामिल कर लिया गया है।
प्रशासन पर जमकर बरसे विधायक अब्दुल्ला
पुलिस लाइन से छूटने के बाद विधायक अब्दुल्ला प्रशासन पर जमकर बरसे। तमाम सपाइयों के साथ सीधे मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। अब्दुल्ला ने कहा कि प्रशासन ने जुल्म ज्यादती की हदें पार कर दी हैं। अब आर-पार की लड़ाई होगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव किसी भी समय रामपुर पहुंच सकते हैं। अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने बुधवार दोपहर शांतिभंग के आरोप में जौहर यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया था। पुलिस उन्हें पकड़कर पुलिस लाइन ले गई। करीब छह घंटे तक उन्हें और उनके दोस्त सालिम और अनवार के साथ पुलिस लाइन में रखा गया। इसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। उनके वहां से छूटने से पहले ही तमाम सपाई पुलिस लाइन के पास आ गए। अब्दुल्ला बाहर आए तो सपाई नारेबाजी करते हुए सपा कार्यालय पहुंचे। कुछ देर मीङ्क्षटग करने के बाद सपाई जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए। वहां गेट पर मोमबत्ती जलाकर धरना देकर बैठ गए। यहां अब्दुल्ला ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने की ठान ली है ताकि गरीबों को शिक्षा न मिल सके। किताबें चोरी करने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, कोई चोरी नहीं की गई है। आज से हमने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। किसी भी हाल में झुकने वाले नहीं हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी किसी भी वक्त रामपुर आ सकते हैं। अब प्रशासन से आर-पार की लड़ाई होगी। बिलारी के विधायक मुहम्मद फहीम भी अब्दुल्ला से मिलने के लिए पहुंचे। इस मौके पर चमरौआ के विधायक नसीर खां, बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम, सपा नगराध्यक्ष आसिम राजा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र चौहान अनवार अहमद, सालिम, आदि मौजूद रहे।