
लिसकर्मी घायल
RGA न्यूज मांट (मथुरा)
यमुना एक्सप्रेसवे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की जीप को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसमें सवार दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को जीप से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें दरोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के जाबरा टोल चौकी पर तैनात दरोगा देवेंद्र सिंह, सिपाही अजीत और चालक मनोज कुमार शनिवार रात आगरा से नोएडा की ओर गश्त कर रहे थे।
आधी रात में मथुरा के मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 96 के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टककर इतनी तेज थी कि पुलिस की जीत पलट गई।
(क्षतिग्रस्त वाहन)
वहीं उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। घायलों को जीप से निकाला गया।
इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दरोगा देवेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि चौकी प्रभारी गिरीश कुमार भी ठंड के समय हादसे में घायल हो चुके हैं।