
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
फीरोजाबाद में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने लिखित में दिया था माफीनामा। अधिशासी अभियंता ने कार्रवाई को लिखा तो कंपनी ने कर दी कर्मचारी की सेवा समाप्त।...
आगरा:-बिना हेलमेट चालान काटे जाने के बाद लाइनमैन द्वारा फीरोजाबाद लाइनपार थाने की बिजली काटने के मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में छा गया। हालांकि संविदा लाइनमैन का दांव उल्टा पड़ गया। उसे दोषी करार देते हुए कंपनी ने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। कर्मचारी की तरफ से लिखित माफीनामा मिलने के बाद बिजली विभाग ने कंपनी को कार्रवाई के लिए लिखा था। इस मामले में एसडीओ की ओर से अब तक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
मंगलवार को लाइनपार थाना क्षेत्र में चौकी इंचार्ज जयना रमेश कुमार ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर लेबर कॉलोनी सब स्टेशन के संविदा लाइनमैन श्रीनिवास का पांच सौ रुपये का चालान काट दिया था। इससे आक्रोशित लाइनमैन ने लाइनपार थाने का बिजली बिल निकलवाया और करीब छह लाख का बकाया होने पर शाम पांच बजे थाने का कनेक्शन काट दिया था। सीओ की आपत्ति के बाद रात नौ बजे कनेक्शन जोड़ दिया गया था। बुधवार को यह मामला उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार तक पहुंच गया। उन्होंने मामले में रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) और लाइनमैन से जबाव तलब किया था। उधर, एसएसपी ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू करवा दी।