नैनीताल की नैना अधिकारी ने वाटर स्‍पोर्ट्स में किया कमाल, रजत और कांस्‍य पदक जीता

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तराखंड नैनीताल

नैना ने केरल में एशिया के सबसे बड़े व 26 जुलाई से आयोजित मालाबार रिवर फेस्टिवल के सलालम इवेंट में रजत व बोटर में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। ...

नैनीताल:-: नैनीताल निवासी नैना अधिकारी ने तैराकी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। नैना ने केरल में एशिया के सबसे बड़े इवेंट मालाबार रिवर फेस्टिवल सलालम में रजत व बोटर में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

फरवरी में ऋषिकेश में आयोजित गंगा क्याक फेस्टिवल में नैना ने फीमेल ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीतने के साथ सलालम में रजत व बोटर में स्वर्ण पदक के अलावा स्प्रिंग रेस में बेस्ट इंडियन पडलर घोषित हुई थी। इन उपलब्धियों के दम पर नैना का चयन भारतीय टीम के लिए हो गया है। टीम में वह उत्तराखंड की इकलौती फीमेल सदस्य है। नैना को अमेरिकी कंपनी एनआरएस नार्थ रिवर सप्लायर द्वारा गेयर प्रदान किया गया है। 2014 में इंडियन यंगेस्ट फीमेल व्हाइट वाटर क्याकर में डेब्यू किया था। नैना को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी गोपरो द्वारा सपोर्ट किया जाएगा। वह देश की इकलौती क्याकर बनी, जो प्रतियोगिता के दौरान का वीडियो बना सकती हैं। अब तक 16 नदियों में कयाकिंग कर चुकी नैना ने माल रोड रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि उसे बचपन से ही ख़तरों से खेलने का शौक है।अब वह 24 अगस्त से दुनियां के सबसे कठिन लद्दाख रिवर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी। उत्तराखंड सरकार के रवैये से आहत नैना के अनुसार पंजाब सरकार ने उसे अपने राज्य से खेलने का ऑफर दिया है।इस दौरान विजय अधिकारी, महेश अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.