![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रायबरेली में उन्नाव के माखी गांव की दुष्कर्म पीड़िता के साथ गंभीर रूप से घायल वकील को भी लखनऊ एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा।...
लखनऊ:- रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उन्नाव के माखी गांव की दुष्कर्म पीड़िता के बाद अब वकील महेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए अब एम्स दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी है। महेंद्र सिंह भी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। दुष्कर्म पीड़िता के अधिवक्ता को भी एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की पूरी तैयारी।
ट्रामा के गेट पर एंबुलेंस पहुंची । ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां से एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाएंगे।। वह इस समय डीप कोमा में हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में पीडि़ता के बाद वकील को एयर एम्बुलेंस से एम्स दिल्ली भेजा जा रहा है। पीड़ित को एम्स ट्रॉमा केयर, दिल्ली में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को दुष्कर्म पीड़ित को भी इसी तरह एयरलिफ्ट किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रायबरेली में उन्नाव के माखी गांव की दुष्कर्म पीड़ित के साथ गंभीर रूप से घायल वकील को भी लखनऊ एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़ित के वकील को सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा। सोमवार शाम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव के माखी गांव की दुष्कर्म पीड़ित ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया था।