योगी कैबिनेट की बैठक आज, उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली में होगा संशोधन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में साढ़े 11 बजे होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे।...

लखनऊ:- मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में साढ़े 11 बजे होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2019 प्रस्ताव मंजूरी के लिए आयेगा। इस बैठक में करीब दर्जन भर प्रस्ताव आने की उम्मीद है।

पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी। इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की ग्रेटर नोएडा में स्थापना के लिए राज्य बजट से यूपीडेस्को को स्वीकृत धनराशि पर समस्त ब्याज माफ करने का भी प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ द्वारा नाबार्ड से ऋण लिये जाने के लिए शासकीय गारंटी की अवधि बढ़ाई जाएगी। आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए ग्राम विकास विभाग की भूमि राजस्व विभाग के पक्ष में हस्तांतरित किये जानेे, उप्र इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति-2019, उप्र प्रदेश जल विद्युत निगम की रिहंद जल विद्युत परियोजना क्षेत्र में रिहंद जलाशय की वाटर सर्फेस पर 150 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट विकसित किये जाने का भी प्रस्ताव आयेगा।

इसके अलावा मृदा के सूक्ष्म तत्वों की कमी दूर करने के लिए योजना, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान उप्र के संकायी सदस्यों को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के समान भत्ते प्रदान किये जाने और राजकीय मेडिकल कालेज झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर तथा मेरठ से सम्बद्ध चिकित्सालयों में हाउस कीपिंग की सेवाओं को आउट सोर्सिंग के जरिये कराये जाने तथा 313 पदों को संबंधित मेडिकल कालेजों में हस्तांतरित कराये जाने संबंधी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.