जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर जगह-जगह जश्‍न, बढ़ाई गई सुरक्षा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मेरठ

जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर सोमवार को वेस्‍ट यूपी में जगह-जगह जश्‍न मनाया गया।मेरठ सहारनपुर मुजफ्फरनगर और बागपत में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। ...

मेरठ:- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वेस्‍ट यूपी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई है।  सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। जगह-जगह छात्रों और अन्‍य लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटीं। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। 

ढोल बजाते हुए मिठाई बांटकर जश्न 
जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने की सूचना मिलते ही शहर में जश्न का माहौल है। खासकर डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र पूरे जोश में हैं। इस फैसले ने उनके जोश को कई गुना बढ़ा दिया है। युवा इसे एक नए भारत के रूप में मान रहे हैं। एनएएस कॉलेज, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों ने ढोल बजाते हुए मिठाई बांटकर जश्न मनाया। छात्रों ने एक स्वर में जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद मोदी ने कर दिखाया जैसे नारे लगाए। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। कॉलेजों के अंदर शिक्षक भी अनुच्‍छेद 370 जम्मू-कश्मीर, लद्दाख आदि विषयों पर चर्चा करते हुए दिखे। 

मेरठ को 22 जोन और 12 सेक्‍टर में बांटा 
मेरठ शहर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर को 22 जोन और 12 सेक्टरों में बांट दिया है। प्रत्येक प्वाइंट पर पीएसी लगा दी गई है। सभी सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ को सौपी गई है। सुभारती यूनिवर्सिटी समेत अन्य के कॉलेजों पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। हॉस्टल पर नजर रखने के लिए पीएसी लगाई गई। शहर में आरएफ को भी बुलाया है। घंटाघर, बेगमपुल और हापुड़ अड्डे पर आरएफ लगाई गई। एसपी सिटी की निगरानी में सभी ड्यूटी खड़ी कर दी गई है। एसएसपी ओर डीएम भी जनपद में दौरे पर निकले हुए है। 

सुभारती यूनिवर्सिटी में कड़ी सुरक्षा 
पुलिस ने भारती यूनिवर्सिटी पर सुरक्षा लगा दी है। कॉलेज के स्टाफ के साथ भी मीटिंग की गई ताकि हॉस्टल पर नजर रखी जा सके। 2014 में भी पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने सुभारती में जिंदाबाद के नारे लगाए थे जिसमें 61 कश्मीरी छात्रों को वापस भेज दिया गया था। साथ ही खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया था। इसलिए सुभारती यूनिवर्सिटी को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है।  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.