RGANews
केदारनाथ यात्रा शुरू होने से ऑलवेदर रोड के निर्माण कार्य ने टेंशन देनी शुरू कर दी है। सोमवार को केदारनाथ हाईवे फाटा के पास खाट गांव में दिनभर बंद रहा। सड़क बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे यात्रा की तैयारियों पर भी असर पड़ा।
सोमवार को केदारनाथ हाईवे खाट गांव के पास ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण कार्य के चलते बंद हो गया। बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। तंग सड़क पर मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। इस बीच गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग और रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए। इस स्थान पर पहले से ही सड़क खतरनाक बनी है।
अब ऑलवेदर रोड के तहत इस स्थान को और भी चौड़ा किया जा रहा है, ताकि यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न उठानी पड़े। इधर, केदारघाटी के लोगों को भी खाट में हाईवे बंद होने से काफी परेशानियां उठानी पड़ी। नेशनल हाईवे के ईई प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चलते इस स्थान पर कुछ दिनों से दिक्कतें हो रही है, किंतु जनता की सुविधा को देखते हुए कार्य किया जा रहा है।