RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
चम्पावत हाई कोर्ट द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने व प्रति पॉलीथ्ि...
चम्पावत:- हाई कोर्ट द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने व प्रति पॉलीथिन पांच सौ रुपये जुर्माना वसूले जाने के आदेश से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। हाई कोर्ट के आदेश पर जब एसडीएम ने सभी व्यापारियों के पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए तो व्यापारी सोमवार को डीएम के दरबार में पहुंच गए और कुछ दिनों तक इसमें राहत देने की गुहार लगाने लगे। इस पर डीएम ने व्यापारियों को इसका विकल्प जल्द ढूंढने के आदेश दिए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे से कहा कि व्यापारी पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने के पक्ष में है। उन्होंने स्वयं डुगडुगी पिटवाकर व्यापारियों को पॉलीथिन बंद करने को कहा है। मगर क्षेत्रीय व्यापारी क्षेत्रीय उत्पाद को पॉलीथिन में पैक करते हैं। पॉलीथिन में पैक न होने पर वह खराब हो जाता है। इस पर डीएम ने दूसरी व्यवस्था करने को कहा। इस पर व्यापारियों ने कहा कि वह पॉलीथिन के दूसरे विकल्प के बारे में पता कर रहे हैं। जिससे व्यापारियों को नुकसान न हो और अधिकारी पॉलीथिन में आ रहे बंद सामानों पर उनका चालान न करें। क्षेत्रीय लोगों को पॉलीथिन की जगह दूसरे उसमें पैकिंग करने के लिए कहा है। तब तक व्यापारियों को राहत दी जाए और उसका चालान काटा जाए। अगर कोई व्यापारी उसके अलावा अन्य किसी पॉलीथिन का प्रयोग करता है तो प्रशासन कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। इस पर डीएम ने व्यापारियों को जल्द पॉलीथिन का दूसरा विकल्प तलाशने के आदेश दिए। डीएम से मुलाकात करने वालों में व्यापारी कैलाश अधिकारी, दीपक राय, जोत सिंह अधिकारी, नवीन सेलिया, नंदन सिंह तड़ागी आदि शामिल रहे।