![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
सांसद ने कहा कि दिल्ली से लखनऊ को जोडऩे वाला नेशनल हाईवे काफी समय से बदहाल है। निर्माण कराने वाली कंपनी फरार हो गई काम रुक गया। शाहजहांपुर तक हालत ज्यादा खराब है। ...
बरेली:- जिस समस्या को दैनिक जागरण बार-बार उठा रहा, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करा रहा, वह संसद में भी गूंजी। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अधूरे पड़े फोरलेन का मामला उठाया। कहा कि सालों से काम बंद पड़ा है। आए दिन हादसे हो रहे। खतरनाक हो चुके इस हाईवे का काम जल्द पूरा करने की मांग उठाई।
सांसद ने कहा कि दिल्ली से लखनऊ को जोडऩे वाला नेशनल हाईवे काफी समय से बदहाल है। बरेली से सीतापुर तक फोरलेन किए जाने के लिए इस पर काम शुरू हुआ था। इस बीच निर्माण कराने वाली कंपनी फरार हो गई, काम रुक गया। शाहजहांपुर तक हालत ज्यादा खराब है। अधूरी पड़ी सड़क पर बारिश में गहरे गड्ढे हो गए। भारी वाहन इनमें फंसते हैं जिससे जाम लगता है। क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। अधिकारी इस समस्या पर गौर नहीं कर रहे।
उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री से कहा कि वह लोगों की समस्या को देखते हुए इस सड़क में जल्द से जल्द सुधार करवा दें, जिससे उनकी क्षेत्र की जनता को निजात मिले। इसी हाईवे पर फरीदपुर में गड्ढे व खतरनाक डायवर्जन के कारण उत्तराखंड के मंत्री के बेटे की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद इसमें सुधार नहीं हुआ। अब सासंद के लोकसभा में मुद्दा उठाने पर कुछ उम्मीद बंधी है कि इसमें सुधार होगा लेकिन कब तक यह देखने वाली बात होगी।