RGA न्यूज़ उत्तराखंड रानीखेत
रानीखेत ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने को जीआइसी भुजान...
रानीखेत: ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने को जीआइसी भुजान में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें बालक वर्ग में जीआइसी भुजान व बालिका वर्ग में जीजीआइसी रानीखेत की टीमों ने बाजी मारी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
जीआइसी के खेल मैदान में बालक व बालिका अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जीआइसी जैना कुलवंत सिंह बल ने किया। उन्होंने शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए खेलों को आवश्यक बताया। साथ ही प्रतिभागियों से खेलों के जरिये भविष्य तलाशने का आह्वान किया। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य पंकज साह, कुंवर पपनै, गेंदन लाल, मिथिलेश्वर सिंह, शिवदत्त पपनै, हरिबाबू शाक्य, पीसी जोशी, पूजा बिष्ट, गीता शर्मा आदि मौजूद रहे।
इनका हुआ चयन
बालक वर्ग : लक्की बिष्ट, कमलेश मेहरा, करन तड़ागी, संजय नेगी, दीपक मेहरा, राहुल परिहार, मनीष परिहार, हीरा सिंह, सौरभ, विक्रम, मोहित नेगी व बलवंत
बालिका वर्ग : अनीषा अधिकारी, दिव्या मेहरा, नेहा मेहरा, पूजा बिष्ट, ममता आर्या, दीपाली परमार, सुनीता नेगी, हर्षिता खनायत, दीक्षा खनायत, सुनीता मेहरा, मोनिका नेगी, भावना नेगी आदि।