
RGANews
आजमगढ़-अपने घर में लगी आग को बुझान के प्रयास में क्षेत्र के व्यवसायी की सोमवार की दोपहर जलकर मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में व्यवसायी के बड़े भाई भी झुलस गए।
चालीस वर्षीय थोक व्यवसायी अजय कुमार कसौधन प्रतिदिन की तरह अपने घर के नीचे दुकान में बैठे थे। इसी मकान के ऊपरी हिस्से में वो अपने परिवार के साथ रहते हैं। तकरीबन 11 बजे घर के ऊपर परिजनों ने चिल्लाते हुए आग की सूचना दी। आनन फानन में सभी घर से बाहर निकलने लगे। अजय ने अपने घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाला। इस बीच वह अपने कुछ जरूरी सामान भी घर के पिछले हिंस्से में जाकर निकालने लगे। थोड़ी ही देर में आग ने विक राल रूप धारण कर लिया। अजय बाहर नहीं निकल पाए।