![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ लखनऊ
14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की रात 12 बजे (मध्य रात्रि 24 घंटा) सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में बहनों को मुफ्त बस यात्रा सुविधा प्रदान की गई है।...
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर एक बार फिर बहनों को मुफ्त बस सेवा का उपहार दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन निगम ने इस साल भी अपनी सभी तरह की सेवाओं में रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय गुरुवार देर रात लिया।
इस संबंध में परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रोडवेज अफसरों को विशेष व्यवस्था के लिए तत्काल तैयार होने को कहा है। उन्होंने कहा कि बसें साफ-सुथरी रखी जाएं। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत महिला यात्रियों की ओर न मिले। भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले दो साल से रक्षाबंधन पर प्रदेश के सभी रूटों पर महिला यात्रियों को निश्शुल्क सेवा दी जा रही है।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की रात 12 बजे (मध्य रात्रि 24 घंटा) सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में बहनों को मुफ्त बस यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। एमडी ने बताया कि रक्षाबंधन पर दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी आदि प्रमुख नगरों से 13 से 18 अगस्त के बीच अतिरिक्त सेवाएं लगाए जाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।