आईवीआरआई  के कर्मचारियों ने  7 सूत्रीय  मांगों को लेकर की हड़ताल 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विरोध में इससे जुड़े संस्थानों के कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों ने बताया कि आईसीएआर मुख्यालय के हठधर्मी रवैये एवं दोहरी नीति के विरोध में बरेली स्थिति आईवीआरआई समेत देशभर में फैले आईसीएआर के 108 संस्थानों एवं 650 कृषि विज्ञान केंद्रों के लगभग 40 हजार कर्मचारी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.

ये हैं मांगें

कर्मचारियों की मांगों में मुख्य रूप से प्रशासनिक कर्मचारियों के कैडर को यूनिफाइड करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय को लागू करना, कुशल सह कर्मियों एवं प्रशासनिक वर्ग का कैडर रिव्यू करना, तकनीकी कर्मचारियों की सेवाओं में सुधार के लिए डॉक्टर अलगासुन्दरम कमेटी की सिफारिशों को लागू करना एवं पिछले तीन वर्षों का बोनस तत्काल जारी करना है .

कर्मचारियों में गुस्सा

कर्मचारियों ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नियमों को ताक पर रखकर संस्थानों के कर्मचारियों के हितों का शोषण कर रहा है. परिषद के नियमों एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार आईसीएआर मुख्यालय एवं संस्थानों के कर्मचारियों के कैडर एवं वेतनमानों में कोई असमानता नहीं हो सकती. परंतु मुख्यालय में बैठे कर्मचारियों एवं संस्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों के कैडर एवं वेतनमानों में भारी असमानता है. जिसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है .

कर्मचारियों ने निकाली रैली

केंद्रीय संयुक्त कर्मचारी परिषद, आईसीएआर के सचिव दीपक कौल उपरोक्त सात सूत्रीय मांगों को लेकर अपने पांच अन्य सहकर्मियों के साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा नई दिल्ली में दिनांक 16 अप्रैल से आमरण अनशन पर हैं. इसी क्रम में आईवीआरआई इज्जतनगर के सभी कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर हैं.

कर्मचारियों ने संस्थान परिसर में रैली निकालकर अपना विरोध प्रकट किया. रैली में कैलाश चौहान, एसपी सिंह, मनोज पाठक, जय बहादुर, मोहम्मद वसीम, आनन्द सिंह, तरुणेश शुक्ला समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे. कर्मचारियों ने बताया कि यह हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.