पंद्रह अगस्त पर हाई अलर्ट, शहर में निकला रूटमार्च

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

पंद्रह अगस्त को लेकर होटल और मॉल में चेकिंग की गई। ठहरे लोगों से पूछताछ हुई। - स्वतं...

होटल और मॉल में चेकिंग, ठहरे लोगों से की गई पूछताछ

- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सड़क पर उतरी खाकी

बदायूं : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिलेभर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर जहां शहर में रूटमार्च निकाला गया। वहीं, पुलिस ने संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। होटल, मॉल, रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक चीज किसी के पास नहीं मिली। देर रात तक पुलिस शहर के सार्वजनिक स्थलों समेत होटलों और बाजार में चेकिग करती रही।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बहुत अलर्ट है और एक दिन पहले से ही चेकिग शुरू कर दी। शहर के दोनों थानों समेत पुलिस लाइन व एसएसपी कार्यालय का फोर्स सदर कोतवाली में एकत्र हुआ और यहां से पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार, घंटाघर, छह सड़का, लावेला चौक, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रमुख होटलों, मॉल व धर्मशालाओं में पुलिस पहुंची और वहां ठहरने वाले लोगों की आईडी देखने समेत उनके यहां रुकने का कारण पूछा। रास्ते में भी जगह-जगह पुलिस ने बाइकर्स समेत संदिग्ध लोगों को रोककर उनके बैग समेत वाहनों के दस्तावेज देखे। खुफिया अमला भी सतर्क

- स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुफिया अमला भी सतर्क है। एलआइयू ने निगरानी बढ़ा दी है। गैर देशों से आए मेहमानों पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर अपने तंत्र के माध्यम से यह खंगाला जा रहा है कि कहीं मजमा लगाने या किसी अन्य तरह की गतिविधि की रूपरेखा न तैयार की जा रही हो। ढाबों पर देर रात तक छापेमारी

- पुलिस ने शहर के बरेली रोड, उसावां रोड समेत विभिन्न स्थानों पर स्थित ढाबों पर भी छापामारी की। इसके अलावा शहर के मॉडल शॉप पर भी यह देखा कि कहीं पहले से शराब का जखीरा तो नहीं रख लिया गया, जिसे स्वतंत्रता दिवस पर देखा जाए। सदर कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक चीज कहीं नहीं मिली है। चेकिग रात में भी जारी रहेगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.