![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
आगरा निवासी गुलशन कटारा और डिंपल गिरफ्तार जेल भेजा। दिल्ली निवासी चालक जीतू कार समेत फरार एक लाख के लालच में फंसा था डिंपल।...
आगरा:- पुलिस ने नेहा खंडेलवाल की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। हत्यारोपित युवती का पुरुष मित्र ही निकला। जगदीशपुरा निवासी आरोपित ने अपने साथी की मदद से युवती की गला दबाकर हत्या की। शव को एक्सप्रेस वे के किनारे फेंक गए थे। सुरीर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चालक कार समेत फरार है।
थाना हाईवे के गांव गिरधरपुर मार्ग स्थित बसंत विहार कॉलोनी निवासी गोविंद शरण की पुत्री नेहा खंडेलवाल का शव रविवार को तड़के सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर मिला था। पुलिस ने दिल्ली और आगरा में चार दिन दबिश देकर दो हत्यारोपितों को गोवर्धन चौराहे से पकड़ लिया। दोनों आरोपित आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के हैं। इसमें गुलशन कटारा क्षेत्र बोदला स्थित हनुमान नगर का है। हाल में यह तिरुपति धाम अपार्टमेंट, पश्चिमपुरी थाना सिकंदरा में रहता है। वहीं डिंपल मथुरिया गढ़ी भदौरिया की लोकेंद्र कॉलोनी में रहता है।
कंप्यूटर सेंटर पर हुई थी मुलाकात
गुलशन ने पुलिस को बताया कि मथुरा में एक कंप्यूटर सेंटर पर चार वर्ष पहले उसकी नेहा से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच अफेयर था। गुलशन की शादी इस बीच फीरोजाबाद की युवती से हो गई। ये नेहा को नागवार गुजरा, उसने गुलशन से पत्नी को छोड़ कर उससे शादी कर लेने को कहा। गुलशन इसके लिए तैयार नहीं था। उसनेे नेहा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। षड्यंत्र में अपने साथी ङ्क्षडपल को भी शामिल कर लिया। साजिश के मुताबिक शनिवार को सराय काले खां निवासी जीतू की कार से तीनों दिल्ली नेहा के पास पहुंचे। गुलशन ने डिंपल को पीछे सीट पर छिपा दिया। बातचीत के बहाने गुलशन नेहा को कार में नोएडा ले आया। जहां गुलशन और डिंपल ने कार में ही गला दबाकर नेहा की हत्या कर दी। शव को सुरीर क्षेत्र में फेंक कर आगरा चले गए।
एसएसपी शलभ माथुर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों आरोपितों को गोवर्धन चौराहे से गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। जायलो कार समेत चालक जीतू निवासी दिल्ली की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
लौट आई थी सांस
नेहा का गला दुपट्टा से दबा दिया। दोनों ने समझा कि उसकी मौत हो गई। मगर, उसकी सांस लौट आई। तब मोबाइल की डाटा केबिल से उसका दोबारा गला दबाया। जब नेहा का शरीर शांत हो गया तो दोनों ने शव को यमुना एक्सप्रेस वे पर फेंक दिया। आगरा में एक सुनसान स्थान पर नेहा की चप्पल आदि फेंक दी। पुलिस ने डाटा केबिल, चप्पल और मृतका के एटीएम कार्ड बरामद कर लिए हैं।
एक लाख के लालच में फंसा डिंपल
लेडीज गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले गुलशन की डिंपल से पुरानी दोस्ती है। दोनों इंटरमीडिएट तक साथ पढ़े हैं। गुलशन ने डिंपल को एक लाख रुपये देने का लालच देकर साजिश में शामिल कर लिया था। डिंपल ने कार चालक जीतू को भी हिस्सा देने की कहकर मना लिया था। मृतका का एटीएम कार्ड डिंपल अपने साथ ले गया था। कार्ड पर पिन नंबर लिखा होने का फायदा उठाते नेहा के एटीएम कार्ड से करीब 85 हजार रुपये निकाल चुका था।