
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश रामपुर
सांसद के करीबी पूर्व सीओ आले हसन खां पर भी जमीन कब्जाने और लूटपाट के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने भी एक मुकदमे में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है।...
रामपुर अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब अदालत 24 अगस्त को सुनवाई करेगी। सांसद के खिलाफ किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में अजीमनगर थाने में 28 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य धाराओं में भी विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। सांसद ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमीनों पर कब्जे के पांच मामलों में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किए थे। इन प्रार्थना पत्रों पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। सांसद के करीबी पूर्व सीओ आले हसन खां पर भी जमीन कब्जाने और लूटपाट के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने भी एक मुकदमे में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है। उनकी अर्जी पर भी 24 को सुनवाई होगी।