RGA न्यूज़ लेह
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने लेह में बच्चों साथ क्रिकेट खेली। धौनी की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ...
लेह, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर में अपनी दो सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस बीच बच्चों के साथ बास्केटबॉल कोर्ट पर क्रिकेट खेलते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में धौनी गेंद को हिट करते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो धौनी ने लद्दाख में क्रिकेट अकादमी भी खोलने का वादा किया है। 38 वर्षीय धौनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है। उन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया और कश्मीर में अपनी रेजीमेंट को सेवा देने के लिए पहुंच गए।
टीम इंडिया के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी टेरिटोरियल आर्मी 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ जम्मू और कश्मीर में 30 जुलाई को जुड़े थे। उन्होंने दो सप्ताह तक बटालियन के साथ ट्रेनिंग की। अब उनकी ट्रेनिंग खत्म हो गई है। माना जा रहा है कि अब धौनी शायद सितंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नज़र आ सकते हैं।
बता दें कि एमएस धौनी ने टीम इंडिया को साल 2007 में अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताया है। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए निजी तौर पर भी धौनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी के चलते एमएस धौनी को इंडियन आर्मी में लेफ्टीनेंट कर्नल की उपाधि सम्मान के तौर पर मिली है।