धीमी पड़ी रफ्तार, गंगा में बढ़ाव बरकरार, तटवर्ती इलाकों में लोगों की बढ़ी चिंता

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बनारस

रफ्तार धीमी होने के बाद भी गंगा का जल स्तर मंगलवार को भी उफान पर रहा।...

वाराणसी:-। रफ्तार धीमी होने के बाद भी गंगा का जल स्तर मंगलवार को भी उफान पर रहा। एक दिन पहले जहां गंगा की रफ्तार प्रति घंटे पांच सेमी थी, वही अगले दिन घटकर मात्र दो सेमी प्रति घंटे ही रह गई थी। सुबह आठ बजे तक जहां जल स्तर 69.66 मीटर था वहीं शाम छह बजे तक 69.89 मीटर व रात दस बजे 69.93 हो गया था। इसके कारण गंगा अब चेतावनी बिंदु से मात्र 33 सेमी ही दूर रह गई हैं। उधर, वरुणा में बढ़ाव के कारण पुल्कोहना क्षेत्र के दर्जनों मकानों में पानी घुस गया है। इसके कारण लोगों में दहशत व्याप्त है। प्रभावित लोग अपना सामान समेट कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं।

आरोप है कि प्रशासन की ओर से अभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बलिया में गंगा खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही हैं। इसके अलावा गाजीपुर में भी चेतावनी बिंदु पार कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को गाजीपुर में भी गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाएगा। हालांकि फाफामऊ, प्रयागराज, सीतामढ़ी में गंगा स्थिर हो गई हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ दिन बाद वाराणसी में भी गंगा कुछ शांत हो जाएंगी। वैसे गंगा में बढ़ाव का क्रम 13 अगस्त से ही जारी है। गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ाव होने से सभी की धुकधुकी भी बढ़ गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार को सुबह गंगा का जल स्तर जहां 69.66 मीटर था, वहीं शाम छह बजे तक बढ़कर यह आंकड़ा 69.89 मीटर तक पहुंच गया।

कुछ यूं बढ़ रहा गंगा का जल स्तर

तारीख

 

 

जल स्तर

13 अगस्त
63.38 मीटर

14 अगस्त
63.88 मीटर

15 अगस्त
64.47 मीटर

16 अगस्त
65.22 मीटर

17 अगस्त
65.34 मीटर

18 अगस्त
68.00 मीटर

19 अगस्त
69.18 मीटर

20 अगस्त
69.93 मीटर

  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.