
RGA न्यूड उत्तराखंड हरिद्वार लक्सर
लक्सर लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने एसडीएम व सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सौंपर...
लक्सर : लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने एसडीएम व सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सौंपरी गांव के समीप गंगा पर बने तटबंध का निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों को तटबंध में हुए कटाव को रोकने और मरम्मत के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।
गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलस्तर बढ़ने से सौंपरी गांव के समीप तटबंध में कटाव भी हुआ है। इसी को लेकर लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने मंगलवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा व सिचाई विभाग के एसडीओ व जेई के साथ सौंपरी गांव के समीप तटबंध में हुए कटाव का निरीक्षण किया। विधायक ने मौके पर अधिकारियों को तटबंध में हो रहे कटाव को रोकने और क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जलभराव से होने वाली समस्याओं तथा फसलों के नुकसान की आशंका को देखते हुए विधायक ने वॉल्व को खुलवाने और जलनिकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी अधिकारियां को दिए।
विधायक ने इस दौरान सौंपरी गांव में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। ग्रामीणों ने गांव में जलभराव से होने वाली परेशानी और संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने समेत विभिन्न समस्याएं विधायक के सामने रखी। साथ ही किसानों ने किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि नहीं मिल पाने की शिकायत विधायक से की। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि गंगा से सटे गांवों में पात्र सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाएगा। सड़कों के निर्माण समेत उनकी मांगों पर भी विधायक ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।