
RGA न्यूज़ उत्तराखंड देहरादून
उत्तराखंड के 17 राजकीय डिग्री कॉलेजों में 10 फीसद सीटें बढ़ाने को सरकार ने हरी झंडी दिखा दी। इस संबंध में उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बद्र्धन ने गुरुवार को आदेश जारी किए। ...
देहरादून:- सरकारी डिग्री कॉलेजों में दाखिले को लेकर मारामारी से परेशान छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश के 17 राजकीय डिग्री कॉलेजों में 10 फीसद सीटें बढ़ाने को सरकार ने हरी झंडी दिखा दी। इस संबंध में उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बद्र्धन ने गुरुवार को आदेश जारी किए।
प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 फीसद आरक्षण के चलते राज्य के सभी 105 राजकीय डिग्री कॉलेजों में 10 फीसद सीटें नहीं बढ़ाई हैं। दरअसल, बीती 19 अगस्त को विधानसभा में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में उन राजकीय डिग्री कॉलेजों को चिह्नित किया गया, जहां दाखिले को दबाव बना हुआ है। कॉलेजों में आवश्यकता को देखते हुए ही 10 फीसद कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित सीटों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। यह भी बताया गया कि हर कॉलेज में दाखिले को लेकर मारामारी की स्थिति नहीं है। साथ ही कुलपति और शिक्षा निदेशक की सहमति के बाद अतिरिक्त सीट की वृद्धि की छूट देने का निर्णय भी लिया गया। इससे पहले प्रभारी उच्च शिक्षा निदेशक ने बीती 17 अगस्त को इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा था।