![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
सिंचाई मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले धर्मपाल सिंह भ्रष्टाचार के आरोप उछलने से व्यथित हैैं। आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जांच का अनुरोध करेंगे। ...
बरेली :- सिंचाई मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले धर्मपाल सिंह भ्रष्टाचार के आरोप उछलने से व्यथित हैैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री से जांच का अनुरोध करेंगे। अगर आरोप साबित हुए तो विधायकी से इस्तीफा देने में देर नहीं करेंगे।
वह इस्तीफा देने के बाद लखनऊ से वापसी पर सिविल लाइंस स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी मां होती है। पार्टी जो भी निर्णय करती है, वह हितकारी होता है। मंत्रिमंडल से पृथक करने के निर्णय का स्वागत करते हैं। मंत्री पद जाने पर कोई पीड़ा नहीं है। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप उछालकर जीवनभर की तपस्या भंग की गई है। कुछ लोगों ने ऐसे आरोप लगाए। लंबे बेदाग राजनीतिक सफर को लेकर ऐसे बातें कही गईं, जिनका सच से कोई संबंध नहीं है
बताया कि मुख्यमंत्री से आरोपों को लेकर जांच का अनुरोध करेंगे। अगर कहीं भी गलत साबित हुए तो फिर विधायकी भी छोड़ देंगे। जहां तक इस्तीफे का सवाल है तो पार्टी के निर्देशों का पालन किया है। आगे भी करते रहेंगे। पार्टी ने मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोचा होगा। कार्यकर्ताओं से भी धैर्य रखने के लिए कहा है।