RGA न्यूज स्पोर्ट्स
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। अभी IPL का पहला राउंड खत्म भी नहीं हुआ था कि अगले साल होने वाले विश्वकप को लेकर अहम जानकारी सामने आ गई। 30 मई से 14 जुलाई के बीच यूके (यूनाइटेड किंगडम) में होने वाले विश्वकप में भारत अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। 16 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से उसका सामना होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक विश्व कप 2015 ऑस्ट्रेलिया (और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 इंग्लैंड के बाद यह पहला मौका होगा जब आईसीसी का कोई इवेंट भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से शुरू नहीं होगा। इस विश्वकप की खासियत होगी कि सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इसके पहले 1992 में हुए विश्वकप में भी इस नियम को लागू किया गया था।
मंगलवार को कोलकाता में हुई आईसीसी मुख्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद तमाम दूसरी बातों पर भी सहमति बनी। बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा। अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा, क्योंकि विश्व कप 30 मई से शुरू होगा ताकि आईपीएल के खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ सके।