अस्पताल में नहीं थी एंबुलेंस, जंग लगे स्ट्रैचर भी पड़ गए कम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ जम्मू राजौरी

 राजौरी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल ऐसा कि रविवार को थन्ना मंडी में ह...

राजौरी : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल ऐसा कि रविवार को थन्ना मंडी में हुए सड़क हादसे के घायलों को एक अदद एंबुलेंस भी नसीब नहीं हुई। तीमारदारों के होश तब और उड़ गए जब थन्ना मंडी उप जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज राजौरी पहुंचे मरीजों को स्ट्रैचर भी नहीं मिल सके। जिन्हें मिले भी वह जंग लगे थे

हादसा थन्ना मंडी के खनेतर क्षेत्र में हुआ। इसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग जख्मी हो गए। मिनी बस में सवार 32 श्रद्धालु थन्ना मंडी तहसील में स्थित बाबा गुलाम शाह बडशाह दरगाह पर जियारत के लिए जा रहे थे। चालक की लापरवाही से मिनी बस जैसे ही गहरी खाई में गिरी तो सवारियों में मदद के लिए चीख पुकार मच गई। हादसे होते देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़े। उन्होंने घायलों को थन्ना मंडी उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। यहां घायलों को पर्याप्त उपचार सुविधा नहीं मिली। डॉक्टर यहां थे ही नहीं। ऐसे में घायलों और उनके तीमारदारों की सांसें अटकी रहीं। जान हथेली पर रखकर जब घायलों को राजौरी के मेडिकल कॉलेज रेफर करने की तैयारी हुई तो पता चला कि अस्पताल में कोई एंबुलेंस ही नहीं है। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों मुहम्मद जावेद, तारीक अहमद आदि ने कहा कि कहने को तो थन्ना मंडी में उप जिला अस्पताल बनाया गया है न तो यहां पर डॉक्टर है और न ही मरीजों को कोई सुविधा मिल रही है। जब मरीजों को मेडिकल कालेज राजौरी ले जाने लगे तो वहां पर एंबुलेंस ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह सब पिछले काफी समय से चल रहा है, लेकिन इसे अब और सहन नहीं किया जाएगा। मरीजों को कंधे पर लादकर वार्ड तक ले गए तीमारदार

थन्ना मंडी उप जिला अस्पताल से घायलों को जब मेडिकल कालेज राजौरी ले जाया गया तो यहां भी तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अस्पताल के बाहर से वार्ड तक मरीजों को ले जाने के लिए स्ट्रैचर तक नहीं मिले। ऐसे में मरीजों को गोद और कंधे पर लादकर अस्पताल के अंदर ले जाया गया। हैरान करने की बात यह कि यहां जिन मरीजों को स्ट्रैचर मिले भी वह बेहद गंदे और जंग लगे थे। कई तो टूटे भी थे। यह मरीजों के लिए जानलेवा भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, जब मरीजों को राजौरी से जीएमसी जम्मू रेफर किया तो उन्हें यह भी पर्याप्त स्ट्रैचर नहीं मिले। एक स्ट्रैचर पर दो मरीजों को भी देखा गया। किराये के वाहनों से राजौरी ले गए मरीजों को

थन्ना मंडी उप जिला अस्पताल में जब एंबुलेंस नहीं मिली तो वह किराये पर वाहन कर मरीजों को राजौरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने पैसे जमा कर निजी वाहनों को किराए पर लेकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज राजौरी पहुंचाया है जबकि स्वास्थ्य विभाग के पास एंबुलेंस ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द हालात नहीं सुधरे के प्रदर्शन किया जाएगा, दुकानें बंद की जाएंगी। थाना प्रभारी जावेद मलिक व अन्य अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से बात करके इस समस्या को दूर किया जाएगा जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.