RGA न्यूज़ पंजाब जालंधर
धरने पर बैठे कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि 120 फुट रोड वेस्ट हलके की लाइफ लाइन है लेकिन इसके हालात खराब कर दिए गए हैं। बरसात होने के बाद यहां से पानी की निकासी नहीं होती।...
जालंधर:- 120 फुट रोड और आसपास की कॉलोनियों पर कूड़े के डंप, सीवरेज प्रॉब्लम और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था चरमराने के विरोध में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और उनकी पत्नी जसपाल कौर भाटिया के नेतृत्व में धरना दिया गया। यह धरना नगर निगम के जोनल दफ्तर के सामने दिया गया।
पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर लगभग एक महीने से इन समस्याओं को उठा रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया है। उन्होंने एक हफ्ते पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर कूड़े की समस्या समेत अन्य कामों पर नगर निगम ने ध्यान न दिया तो वह धरना देने को मजबूर हो जााएंगे।
धरने पर बैठे कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि 120 फुट रोड वेस्ट हलके की लाइफ लाइन है, लेकिन इसके हालात खराब कर दिए गए हैं। बरसात होने के बाद कई घंटों तक यहां से पानी की निकासी नहीं होती है। वार्ड नंबर 45 में कई जगह कूड़े के डंप बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया जाएगा, तब तक वार्ड 45 और 120 फुट रोड के हालात नहीं सुधरेंगे। धरने में काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।