![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
सरकार ने मिड डे मील को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी स्कूलों में 30 जून तक शत प्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड बनवाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। निर्देश आते ही हेड...
RGA न्यूज बरेली संवाददाता
सरकार ने मिड डे मील को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी स्कूलों में 30 जून तक शत प्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड बनवाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। निर्देश आते ही हेड मास्टर भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बच्चों से साफ कह दिया है यदि उनका आधार कार्ड 30 जून तक नहीं बना तो स्कूल से नाम काट दिया जाएगा।
असल में विभाग सिर्फ बड़े-बड़े स्कूलों में ही आधार कार्ड कैंप लगवा रहा है। दूरदराज के ऐसे स्कूल जिनमें छात्र संख्या कम है वहां कैम्प नहीं लगाया जा रहा है। ऐसे में छात्रों को दूसरे स्कूलों में जाकर आधार कार्ड बनवाना पड़ता है। कुछ अभिभावक बार-बार कहने के बाद ही आधार कार्ड नहीं बनवा रहे हैं। वही कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो स्कूल में नाम लिखवाने के बाद परिवार साथ बाहर चले गए। इनकी आधार संख्या मिलना और भी कठिन है। यदि सभी बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने उसकी जवाबदेही हेड मास्टर की होगी। इसी कारण से हेड मास्टर ऐसे बच्चों का नाम काटने का मन बना चुके हैं। इसके लिए अभी से चेतावनी देना भी शुरू कर दिया गया है।