जोर-जोर से रो पड़ीं अनंत सिंह की पत्नी, कहा-मेरे पति की हो सकती है हत्या

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बिहार पटना

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी प्रेस कांनफ्रेंस में जोर-जोर से रो पड़ीं और पुलिस के साथ ही बिहार सरकार पर बड़ा अारोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या हो सकती है। ..

पटना,:- पटना के केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनन्त सिंह की पत्नी नीलम देवी ने पुलिस समेत जदयू नेताओं पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने जेल में बंद अपने पति अनंत सिंह की हत्या की आशंका जतायी है। पटना स्थित आवास पर प्रेस वार्ता के शुरू होते ही नीलम सिंह जोर-जोर से रो पड़ीं।

नीलम सिंह ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई या दूसरी एजेंसियों से जांच की मांग की और कहा कि मेरे पति को सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज सिंह के इशारे पर फंसाने की साजिश की गई है। उन्होंने  पत्रकारों के सामने खुद की हत्या की भी आशंका जताई है

नीलम सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में एएसपी लिपि सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही  हैं, पुलिस के रूप में नहीं।  नीलम ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को मुंगेर से लोकसभा का चुनाव लड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है

उन्होंने कहा कि मेरे पति की जान को बेऊर जेल में भी खतरा है, उनकी हत्या हो सकती है। दिल्ली से पटना आने पर भी मेरे पति को मुझसे मिलने नहीं दिया गया। पुलिस जब भी मेरे घर पर रेड करने आई तो मेरे स्टाफ्स की पिटाई की गई। अनंत सिंह की पत्नी ने कहा कि एएसपी लिपि सिंह ने शुगर का रोगी होने के बाद भी मुझे लगातार तीन घन्टे तक खड़ा रखा। पूछे जाने पर कि अनंत सिंह के घर से जो एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिला है वो किसका है? इसका जवाब देते  हुए नीलम ने कहा कि वो दोनों हथियार विवेका पहलवान के हैं, उसने ही फंसाने के लिए मेरे घर में रखा था।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.