RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
धातुओं के भाव में आए उछाल के चलते ग्राहक नहीं आ रहे बाजार में। चांदी का कारोबार भी 55 फीसद तक प्रभावित।...
आगरा:- ताजनगरी में सोने की कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार सहमा-सहमा सा है। मंगलवार की तरह बुधवार को भी 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने का भाव 39,710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज रहा, जबकि दिल्ली में यह भाव 300 रुपये उछाल के साथ 39,970 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी का भाव 46,710 रुपये रहा। दिल्ली में यह भाव 48,800 के पार चला गया। सोना-चांदी भाव की इस स्थिति के चलते बाजार सहमा हुआ है। नमक की मंडी सराफा बाजार का हाल बुधवार को यह रहा कि यहां ग्राहक गायब रहे। चांदी का कारोबार भी 55 फीसद प्रभावित रहा।
आगरा सराफ एसोसियेशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल व श्री सराफा के अध्यक्ष मुरारी लाल फतेहपुरिया के अनुसार त्योहारी सीजन से पहले ज्वैलर्स ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था की चिंता को देखते हुए सोने में निवेश भी बढ़ा है। इसलिए, कीमत का ये हाल है। आगरा में सोने-चांदी स्थिर रहे, जबकि दिल्ली में दोनों में उछाल जारी है। दिल्ली में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढऩे और मजबूत विदेशी संकेतों के चलते चांदी में तेजी आई। अमेरिकी बाजार में चांदी के रेट में 0.61 फीसद बढ़त दर्ज की गई।
चांदी निकासी की हिम्मत नही जुटा पाए कारोबारी
नितेश ने बताया कि चांदी के भाव में तेजी के चलते बुधवार को कारोबारी चांदी निकासी की हिम्मत नही जुटा पाए। बुधवार को कारोबार सर्वाधिक प्रभावित रहा। रोज यहां से चांदी व सोने का करीब 50 करोड़ का कारोबार होता है पर बुधवार को इसमें 55 फीसद से भी अधिक की गिरावट आई। नमक की मंडी, शाहगंज, एमजी रोड पर शोरूम ग्राहकों से सूने रहे। उनका मानना है कि अभी यह स्थिति कुछ दिन ओर जारी रहेगी।
वायदा बाजार में गिरा सोना
नितेश ने बताया कि कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के मुनाफावसूली करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 47 रुपये गिरकर 38,997 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवरी वाला सोना 47 रुपये यानी 0.12 फीसद गिरकर 38,997 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 2,147 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, दिसंबर में डिलीवरी वाला सोना 38 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत गिरकर 39,610 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया। इसमें 100 लॉट का कारोबार हुआ। घरेलू बाजार में प्रतिभागियों के मुनाफावसूली करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई।