दिशा पाटनी के पापा वॉलीबॉल कोर्ट पर अपनी फिटनेस का फहराएंगे झंडा

Praveen Upadhayay's picture

 RGA न्यूज बरेली 

वुड स्टार दिशा पाटनी को आपने रुपहले पर्दे पर अपने जलवे बिखेरते हुए खूब देखा है. अब दिशा के पापा जगदीश पाटनी वॉलीबॉल कोर्ट पर अपनी फिटनेस का झंडा फहराएंगे. स्कूल समय से ही खेलों से जुड़े रहे जगदीश कल से बरेली में शुरू होने जा वालीबाल वेटरन कप में भाग लेंगें.

29 अप्रैल तक चलने वाली प्रतियोगिता में बरेली के पुराने खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है.टीम ए की कमान पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी यशपाल सिंह को दी गई है. यशपाल लम्बे समय तक भारतीय रेलवे टीम का हिस्सा भी रहे हैं. टीम बी की कमान नेशनल प्लेयर रहे जगदीश पाटनी को दी गई है.

टीम सी के कप्तान देशपाल सिंह रहेंगे. इस टीम में आरएसओ लक्ष्मी शंकर सिंह को भी शामिल किया गया है. टीम डी के कप्तान जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष बीडी जोशी होंगे. इस टीम में अरविंद राणा को भी शामिल किया गया है.

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.