RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
24 तारीख से लापता बेटी को देखकर माता पिता भावुक हो गए। वह बोली कि आरोपों के बाबत उसके पास पुख्ता सुबूत हैं। अब गलत करने वाले बच नहीं पाएंगे।...
शाहजहांपुर-: स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा शुक्रवार से दिल्ली में है। उसके बुलावे पर दिल्ली पुलिस उसके परिजनों को शाहजहांपुर से लेकर गई। वह माता-पिता से मिली तो भावुक हो गई। कहा कि घबराएं नहीं। मेरे पास पुख्ता सुबूत हैं।
शनिवार करीब साढ़े सात बजे छात्रा के माता-पिता और भाई-बहन दिल्ली पहुंचे। जहां छात्रा को पुलिस सुरक्षा में ठहराया गया है, वहां से दो किमी दूर एक होटल में उसके परिजनों को रोका गया। फोन पर हुई बातचीत में उसके भाई ने बताया कि शनिवार देर शाम पुलिस की मौजूदगी में माता, पिता की मुलाकात कराई गई थी। 24 तारीख से लापता बेटी को देखकर माता, पिता भावुक हो गए। वह बोली कि आरोपों के बाबत उसके पास पुख्ता सुबूत हैं। अब गलत करने वाले बच नहीं पाएंगे। इसके बाद रविवार दोपहर को उन्हें मिलवाया गया। एक अधिवक्ता को भी साथ ले गए।
सुप्रीम कोर्ट में होने हैं बयान
चूंकि सुप्रीम कोर्ट में छात्रा ने माता-पिता से मिलने की इच्छा जताई तो शनिवार को दिल्ली पुलिस उन्हें साथ ले गई। सोमवार को छात्रा के कोर्ट में बयान होंगे।
मेंहदीपुर बालाजी के धर्मशाला में रुकी थी छात्रा
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा राजस्थान के दौसा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेंहदीपुर बालाजी की एक धर्मशाला में अपने एक साथी के साथ तीन दिन तक रुकी थी। यूपी पुलिस टीम अपने साथ बुकिंग रजिस्टर का पेज भी फाड़कर ले गई। इसी रजिस्टर में दोनों के नाम-पते लिखे हुए थे।