
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
नौ शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसमें तीन शिक्षकों को सरस्वती सम्मान और छह शिक्षकों को शिक्षक श्री सम्मान दिया जाएगा।...
लखनऊ:- नौ शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसमें तीन शिक्षकों को सरस्वती सम्मान और छह शिक्षकों को शिक्षक श्री सम्मान दिया जाएगा। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार जिन तीन शिक्षकों को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान दिया जाएगा उसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के गणित के प्रोफेसर डॉ. शिवराज सिंह, उन्नाव के राजकीय डिग्री कॉलेज गोसाईं खेड़ा के हिंदी के शिक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा और मुलतानीमल मोदी महाविद्यालय, मोदीनगर के इतिहास के शिक्षक डॉ. कृष्ण कांत शर्मा शामिल हैं। इन्हें पुरस्कार स्वरूप तीन-तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।
वहीं जिन छह शिक्षकों को शिक्षक श्री सम्मान दिया जाएगा उसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. पूनम टंडन, लखनऊ के ही लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में वनस्पति विज्ञान के शिक्षक डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. हृदय शंकर सिंह, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के गणित व सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. संत शरण मिश्रा, कौशल्या भारत सिंह गांधी राजकीय महाविद्यालय पट्टी प्रतापगढ़ की संस्कृत विभाग के शिक्षक डॉ. सिकंदर लाल व आगरा कॉलेज की जंतु विज्ञान की शिक्षक डॉ. अमिता सरकार शामिल हैं। इन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। फिलहाल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के नाम घोषित करने के साथ ही कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं।