RGANews
चोरों ने मंगलवार की आधी रात को एक मंदिर में घुसकर पीतल का घंटा चोरी कर लिया। मंदिर के सामने रखी गुमटी में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
सूत्रों के अनुसार रुपईडीहा थाने के बाबागंज कस्बे में बाबा परमहंस मंदिर के पास चौरी कुटिया का मंदिर है। यहां पर पुजारी राम चंदर एवं सूरदास बाबा बरामदे में सो रहे थे। बुधवार को तड़के लगभग साढ़े तीन बजे जब पुजारी रामचंद्र की आंख खुली तो उन्होंने गुमटी को जलते देखा। आबादी से दूर होने के कारण पुकारने के बाद भी कोई ग्रामीण वहां नहीं पहुंचा। जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गुमटी के अंदर रखा प्रसाद, धूप, अगरबत्ती, आदि जलकर नष्ट हो गया। मंदिर का घंटा भी गायब मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। पुलिस ने आशंका जताई है कि नशेड़ियों ने यह वारदात की होगी।