
RGANews
गांव उचौलीपुरवा में लगी आग को बुझाने जा रही अग्निशमन गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मिश्रिख सिधौली रोड पर तेज रफ्तार मारूति ओमनी को बचाने के चक्कर में फायर ब्रिगेड गाड़ी पलट गई, इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही व होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मिश्रिख लाया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव उचौलीपुरवा में अग्निकांड़ की सूचना पर मिश्रिख फायर ब्रिगेड यूनिट घटनास्थल पर जा रही थी। अग्निशमन गाड़ी को प्राईवेट चालक आनंद त्रिवेदी उर्फ पिंटू पुत्र रामचंद्र निवासी रामबाग कस्बा मिश्रिख चला रहा था। सिपाही नवीन कुमार व होमगार्ड जगतपाल पुत्र बाबू के साथ आग बुझाने जा रही फायर यूनिट मिश्रिख सिधौली रोड पर हादसे का शिकार हो गई। गांव काशीपुर के पास तेज रफ्तार मारूति को बचाने के चक्कर में अग्निशमन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने से चालक आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिपाही नवीन कुमार व होमगार्ड तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख लाया गया, जहां से होमगार्ड तेजपाल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।