मायावती ने किया बड़ा बदलाव, उत्तर प्रदेश में अब बसपा के तीन को-ऑर्डिनेटर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यकलापों व सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की प्रगति आदि की गहन समीक्षा की।...

लखनऊ:-लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद भी अपेक्षित परिणाम न मिलने पर बहुजन समाज पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अकेले ही सभी चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में 13 सीट पर होने वाले विधनसभा उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही बसपा प्रचार में भी लगी है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भी पार्टी के पदाधिकारियो के साथ ही अकसर बैठक कर रही है। गुरुवार को भी बसपा प्रदेश कार्यालय में मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम बैठक की। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक व सभी पदाधिकारी थे। मायावती ने पार्टी के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों को बुलाया। बसपा मुखिया मायावती ने इस बैठक में उप चुनाव जीतने और पार्टी को मजबूत करने का मंत्र दिया।

प्रदेश में तीन को-ऑर्डिनेटर

मायावती ने बैठक में विधानसभा उप चुनाव पर भी फोकस किया। उन्होंने प्रदेश में तीन को -ऑर्डिनेटर भी बनाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा तथा भीमराव अम्बेडकर को पार्टी ने को- ऑर्डिनेटर बनाया है। प्रदेश में अब एक मंडल में एक ही जोन इंचार्ज होगा। पहले तीन मंडल का एक जोन इंचार्ज होता था। बसपा ने बामसेफ को मंडल स्तर से खत्म कर दिया है। जिला स्तर तथा विधानसभा स्तर पर बामसेफ को बरकरार रखा गया है। 

जनाधार को बढ़ाने की प्रगति की गहन समीक्षा

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यकलापों व सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की प्रगति आदि की गहन समीक्षा की। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव सहित पार्टी की आगे की तैयारियों के सम्बन्ध में भी जरुरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में विधानसभा उपचुनावों का उल्लेख करते हुए मायावती ने कहा कि इस बार खास रणनीति के तहत इन उपचुनावों को लडऩे के लिए पार्टी के पुराने व वरिष्ठ चेहरों को ही ज्यादातर चुनाव मैदान में उतारा गया है, जिनको जिताने के लिए कार्यकर्ता तथा समर्थकों को हर प्रकार का सहयोग करना होगा।

बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनावों को लेकर बीते दिनों में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव अकेले लडऩे का ऐलान किया। उस दौरान 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया था।

यह लड़ेगें चुनाव

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने 13 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लडऩे का ऐलान किया। यह पहला मौका है, जब बसपा उपचुनाव लडऩे जा रही है। बसपा ने 13 में से 11 सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। घोसी से कय्यूम अंसारी, मानिकपुर से राजनारायण निराला, हमीरपुर से नौशाद अली, जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर, बलहा से रमेश गौतम, टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़, लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, प्रतापगढ़ सदर से रंजीत सिंह पटेल, रामपुर से जुबेर मसूद खां और कानपुर से देवी प्रसाद तिवारी। पार्टी ने अंबेडकर नगर से राकेश पांडेय को प्रत्याशी घोषित किया था। उनके चुनाव लडऩे से इन्कार करने पर अब पार्टी को जलालपुर के साथ सहारनपुर की गंगोह पर सीट पर प्रत्याशी घोषित करना है।

मजबूती से उपचुनाव लडऩे के निर्देश

बैठक में मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को मजबूती और पूरी ताकत से लडऩे का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस दोनों के खिलाफ इस चुनाव में लडऩा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बैलेंस ऑफ पावर बनकर आगे बढऩा है। सत्ता की मास्टर चाभी अपने हाथों में लिए बिना हमारे लोगों का हित और कल्याण संभव नहीं है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.