शकील बदायूं के स्मारक की देखरेख करेगी आरपीएफ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

डीआइजी पूर्वोत्तर रेलवे डॉ. एसके सैनी ने गुरुवार को आरपीएफ थाना समेत स्टेशन का निरीक्षण किया।...

 बदायूं : डीआइजी पूर्वोत्तर रेलवे डॉ. एसके सैनी ने गुरुवार को आरपीएफ थाना समेत स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां गंदगी मिलने पर असंतोष जताया। साथ ही रेलवे की हेल्पलाइन 182 का प्रचार-प्रसार करने को कहा। स्टेशन परिसर में डॉ. शकील बदायूंनी का जीवन परिचय समेत उनकी तस्वीर लगाने को लेकर डीएम से भी वार्ता की। वहीं डॉ. शकील की मूíत का माल्यर्यापण करने भी डीआइजी शकील पार्क पहुंचे। डीआइजी सड़क मार्ग से गोरखपुर से यहां दोपहर को पहुंचे। प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सम्मान दिया गया। अधीनस्थों को निर्देश दिए कि बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। मुसाफिर भी जरा सा खतरा महसूस करें तो सीधे 182 नंबर पर कॉल करके जानकारी दें। आरपीएफ उनकी सुरक्षा के लिए वहां पहुंच जाएगी। चलाया जाएगा ऑपरेशन नंबर प्लेट

- डीआइजी ने कहा, स्टेशन परिसर में खड़े लावारिस वाहनों समेत वस्तुओं को मुसाफिर न छुएं। आरपीएफ समय-समय पर स्टेशन परिसर में चेकिग अभियान चलाए और ऐसे मालों की तहकीकात कर उन्हें सीज करे। अवैध पेयजल की ब्रिकी न होने पाए। केवल रेलनीर ही स्टेशन पर बेचा जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ई-टिकटिग के जरिए रेलवे को धोखाधड़ी से राजस्व की हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भी कहा। साथ ही पौधारोपण भी किया। आरपीएफ करेगी पार्क की देखरेख

घंटाघर पर बने शकील पार्क की देखरेख अब आरपीएफ करेगी। डीआइजी ने वहां पहुंचकर शकील की प्रतिमा का माल्यार्पण भी किया। हालांकि इससे पहले वहां चारों और अतिक्रमण और गंदगी देखकर असंतोष भी जताया। पार्क के आसपास लगने वाले ठेले-खोमचे हटाने के साथ ही रविवार को वहां सफाई अभियान चलाते हुए पौधोरोपण करने का भी निर्देश दिया है। अब पार्क के आसपास का अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी आरपीएफ की है। डीएम से भी उन्होंने इस संबंध में वार्ता की। ताकि जिले का नाम रोशन करने वाली शख्सियत का स्मारक स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त रहे। इस दौरान कमांडेंट सुभाष यादव समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.