RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
अलापुर में खाद को लेकर किसान काफी परेशान हैं। किसान सुबह से ही कई किलोमीटर दूर से आकर लाइन में लग जाते हैं।...
अलापुर : अलापुर में खाद को लेकर किसान काफी परेशान हैं। किसान सुबह से ही कई किलोमीटर दूर से आकर लाइन में लग जाते हैं। लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद न मिल पाने का कारण खाली हाथ निराश होकर लौटना पड़ता है। प्राइवेट दुकानों की ओर से खाद जान बूझकर ट्रक के आधे कट्टे दुकान पर तथा आधे कट्टे आस पड़ोस की जगहों पर रखकर सेटिग के आधार पर रात के समय ब्लैक में बेची जा रही है। सहकारी समितियों को खाद न मिल पाने के कारण किसान दर-दर कि ठोकरें खाने को मजबूर हैं। जब किसानों ने खाद के लिए चिल्लना जाम लगाना शुरू किया। तब कहीं अधिकारियों को होश आया कि जिले में खाद के लिए किसान परेशान हैं। किसान को खाद न मिल पाने की वजह से बाजरा, धान आदि फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। कई-कई दिन पहले किसानों से पैसे लेकर टोकन से दिए जाते हैं, लेकिन जब वह खाद लेने पहुंचते है तो फिर दुबारा उन्हें लाइन में लगवाया जा रहा है। जिससे किसानों को कई-कई दिनों तक खाद नहीं मिल पाती है। भरपूर खाद होने पर किल्लत खत्म न होने पर निजी दुकानदारों की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है। दिन निकलते ही खाद की दुकानों के बाहर किसानों कि भीड़ लगना शुरू हो जाती है। जो शाम तक लगातार बनी रहती है। कई बार किसानों को खाद नहीं मिलने की वजह से खाली हाथ लौटना पड़ता है।