![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
पुलिस की कैंटीन से अब पुलिस परिवारों को होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी।...
बदायूं : पुलिस की कैंटीन से अब पुलिस परिवारों को होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आर्डर के बाद मांगा गया सामान घर तक पहुंचेगा। प्रदेश के 22 जिलों में यह व्यवस्था लागू हो रही है। इनमें बदायूं का नाम भी शामिल है। डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान इस पहल के तहत बदायूं पुलिस को तैयारियों का निर्देश भी दे दिया है। आने वाले दिनों में यह व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।
पुलिस लाइन में स्थित कैंटीन में घरेलू उत्पादों समेत रोजमर्रा की जरूरतों का सामान पुलिसकर्मियों को विशेष छूट पर मिलता है। तकरीबन छह साल से चल रही यह कैंटीन आने वाले दिनों में आधुनिक हो जाएगी। कैंटीन किसी मॉल की तरह दिखेगी। ग्राहक यहां आकर जरूरत का सामान काउंटर से नहीं मांगेंगे बल्कि खुद भीतर से लाकर काउंटर पर देंगे। स्कैनबार मशीन से संबंधित सामान को ट्रेस करने के बाद उसे ग्राहक को सौंप दिया जाएगा। ये भी होंगी सुविधाएं
कैंटीन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगी। ताकि ग्राहकों की हर गतिविधि की निगरानी होती रहे। मॉल की तरह दरवाजे पर भी जैमर लगा होगा। ताकि कोई व्यक्ति बिना स्कैन के कोई भी सामान न ले जाने पाए। कम्प्यूटर सिस्टम में सारे सामान की गिनती रहेगी। यह भी पता रहेगा कि कितना और कौन सा माल बिक गया और कितना शेष रह गया है। कैंटीन को कैशलेस भी रखा जाएगा। जो भी खरीददारी होगी उसका बिल क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ही अदा किया जा सकेगा। होम डिलीवरी की भी सुविधा
- होम डिलीवरी वाली मार्केटिग कंपनियों की तरह पुलिस लाइन की कैंटीन से भी पुलिस परिवारों को होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए पुलिस की एक अलग से बेवसाइट डिजाइन होगी। जिस पर सारे प्रोडक्ट समेत उनके दाम भी दिखेंगे। ऑनलाइन आर्डर करने के बाद संबंधित वस्तु को यहां तैनात कर्मचारी ग्राहक के घर तक पहुंचाएंगे। वर्जन
कैंटीन को आधुनिक बनाने का निर्देश मिल चुका है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। ताकि पुलिस परिवारों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। और भी ज्यादा बेहतर वस्तुएं भी यहां मंगवाई जाएंगी।
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी