![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ झारखंड देवघर
देवघर भादो मेला अपने अंतिम पड़ाव पर है देवाधिदेव महादेव की नगरी देवघर में हर तरफ कांवरियां दिखाई दे रहे हैं तो फिजा में बोल बम का जयघोष गूंज रहा है। श्रावणी मेला के 24वें दिन रविवार को भी बाबा बैद्यनाथ का दरबार कांवरियों से पटा रहा।...
देवघर : भादो मेला अपने अंतिम पड़ाव पर है, देवाधिदेव महादेव की नगरी देवघर में हर तरफ कांवरियां दिखाई दे रहे हैं तो फिजा में बोल बम का जयघोष गूंज रहा है। श्रावणी मेला के 24वें दिन रविवार को भी बाबा बैद्यनाथ का दरबार कांवरियों से पटा रहा।
तकरीबन 70 हजार भक्तों ने अघ्र्या, बाह्य अघ्र्या व शीघ्र दर्शनम के माध्यम से बाबा को जलार्पण किया। अहले सुबह चार बजे बाबा बैद्यनाथ का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। पट खुलते ही कतार बाबा मंदिर से तीन किमी दूर बीएड कॉलेज तक पहुंच चुकी थी। पूजा का सिलसिला शुरू होते ही जोर-जोर से बोल बम का जयघोष होने लगा। इस जयघोष के साथ कांवरियां सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर तिवारी चौक से जलसार पार्क, मानसिघी, नेहरू पार्क, फूट ओवर ब्रिज व संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। हालांकि बीएड कॉलेज तक कतार बनी नहीं रही, इसके सिमटने का सिलसिला जारी रहा। तिवारी चौक के बाद, जलसार पार्क, नेहरू पार्क से फूट ओवर ब्रिज तक कतार सिमट गई थी। कतार सिमटने से भक्तों को काफी राहत हुई और जलार्पण के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। वहीं भादो मेला के अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर में जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को जलार्पण करने में कोई परेशानी न हो।