RGA न्यूज़ लोहाघाट उत्तराखंड
लोहाघाट चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते ही लोहाघाट ब्लॉ...
लोहाघाट : चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते ही लोहाघाट ब्लॉक के खूनाबोरा गाव की बेटी मनीषा सेना में अफसर बन गई। मनीषा की प्रारंभिक शिक्षा मानेश्वर पब्लिक स्कूल खूनाबोरा में हुई। चेन्नई में एक वर्ष कड़ी ट्रेनिंग के बाद उसकी जम्मू कश्मीर के बारामूला में पोस्टिंग हुई है।
सेना में सूबेदार दिनेश सिंह बोहरा की बेटी मनीषा के सैन्य अधिकारी बनने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। मनीषा के चाचा नवीन बोहरा ने बताया कि सीडीएस की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद मनीषा ने ओटीसी चेन्नई में एक वर्ष की कड़ी ट्रेनिंग ली। चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में दादा हयात सिंह बोहरा, दादी बसंती देवी, पिता दिनेश सिंह, माता गोदावरी देवी ने मनीषा के कंधों में सितारे लगाकर उसका स्वागत किया। मनीषा के सैन्य अधिकारी बनने पर विधायक पूरन सिंह फत्र्याल सुषमा फत्र्याल, रेखा बोहरा, सुभाष बगौली, जानकी बिष्ट, कैलाश बोहरा,महेश बोहरा,जीवन राम, साकेत पुनेठा, गोविंद वर्मा हयात सिंह माहरा, निर्मल माहरा, मोहित पाठक, श्याम ढेक ने बधाई दी है।